तखतगढ़ (पाली)। थाना क्षेत्र के पिचावा के स्थित चामुंडा माता के मंदिर में 18वें दिन फिर दानपात्र तोड़ा है। पुलिस ने मंदिर के पुजारी साकदड़ा निवासी गणपतपुरी पुत्र भंवरपुरी गोस्वामी की रिपोर्ट पर अज्ञात महिला के खिलाफ सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दानपात्र तोड़ने कर चोरी का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है। मंदिर में फिर से चोरी की सूचना पर ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। कई ग्रामीण मंदिर आ पहुंचे। इधर, पुलिस थाना प्रभारी प्रकाश जीनगर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच कर चोरी के आरोपित महिला का पता लगा रहे हैं।
3 मई की रात को भी तोड़ा था दानपात्र
4 मई को थाना क्षेत्र के पिचावा के स्थित चामुंडा माता के मंदिर के दानपात्र तोड़कर नकदी चुराने के मामले मे चोरों की गैंग पुलिस की गिरफ्त से दूर है। पुलिस जेठाराम चौधरी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर तलाश जुटी हुईथी कि इधर 21 मई को फिर दानपात्र तोड़ने का मामला दर्ज करवाया है।
2017 में जेवरात चोरी के बाद आया था सुर्खियों में
चोरों की गैंग ने 10 अक्टूबर 2017 की रात मंदिर में पुजारी बलूराम देवासी, रसोइया कपूराराम प्रजापत, देखरेख करने वाले दल्लाराम चौधरी व हिम्मताराम भील सो रहे थे। देर रात को लूट व डकैती के इरादे से आए बदमाशों ने उन पर लाठियों से हमला कर बिस्तर सहित उनके शवों को दो कमरों में रख बाहर दरवाजा बंद कर दिया। उसके बाद मंदिर में स्थापित माताजी, बालाजी व अन्य देवी देवताओं की प्रतिमाओं से सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। वारदात के दौरान मंदिर की मूर्तियों से बदमाशों ने करीब 12 किग्रा चांदी के जेवरात लूटे थे। इस वारदात मे पुजारी बलूराम, दलाराम व कपूराराम की मौत हो गई थी।
कोसेलाव के मामा धणी मंदिर से चोरी का नहीं लगा सुराग
थाना क्षेत्र के कोसेलाव गांव के पीपलिया ढ़ाणी मार्ग पर दुर्गा माता एवं मामा धणी मंदिर पर पूर्व चांदी के डेढ़ किग्रा छत्र चोरी का खुलासा नही हुआ है।