Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चोरी की बाइक से करता था गौमांस की सप्लाई, बेचने वाले के साथ दो खरीदार भी अरेस्ट - Sabguru News
होम Rajasthan Alwar चोरी की बाइक से करता था गौमांस की सप्लाई, बेचने वाले के साथ दो खरीदार भी अरेस्ट

चोरी की बाइक से करता था गौमांस की सप्लाई, बेचने वाले के साथ दो खरीदार भी अरेस्ट

0
चोरी की बाइक से करता था गौमांस की सप्लाई, बेचने वाले के साथ दो खरीदार भी अरेस्ट

मनीष बावलिया
अलवर। भिवाड़ी की चौपानकी थाना पुलिस ने एक गौमांस बेचने व दो खरीदने वालों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक बाइक व 35 किलो गौमांस बरामद किया है।

थानाधिकारी व डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार ने बताया कि अजमेरी गेट नाके पर नाकाबंदी के दौरान एक बाइक चालक भागने लगा। बाइक में बंधे एक बैग में 30 किलो मांस मिला। आरोपी ने अपना नाम जावेद पुत्र मम्मन निवासी पचगांवा जिला मेवात बताया। वह गौमांस हरियाणा से खरीदकर चौपानकी में बेचने आ रहा था।

थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी जावेद से गौमांस पथरेडी निवासी असगर ने खरीदा था। पुलिस ने आरोपी से दो किलो गौमांस बरामद कर गिरफ्तार कर लिया। वहीं तीसरी घटना में आरोपी जावेद से गौमांस चौपानकी निवासी ताहिर ने खरीदा था। जो खरीदे हुए मास को अपने घर पका रहा था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ताहिर को डेढ़ किलो गौमांस के साथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी चोरी की बाइक से करता था सप्लाई

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि करीब दो साल पहले उसने भिवाड़ी से बाइक चुराई थी। जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर गौमांस सप्लाई का कार्य करता था। मेरे गांव के लोग गौतस्करों से गाय खरीदकर गौकशी करते है। मैं उनसे 80 रुपए किलों के हिसाब से मास खरीदकर 120 रुपये प्रति किलो बेचता हूं। गांव से मेरे पास डिमांड आने पर मैं बाइक से उनको घर-घर जाकर गौमांस की सप्लाई देता हूं।

थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि गौमांस खरीदने वाले अन्य लोगों को चिन्हित कर उनकी तलाश की जा रही है। जिनके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम में एएसआई जसवंत सिंह, हैड कांस्टेबल मनोज कुमार, सतीश कुमार, कांस्टेबल योगेश, ओमप्रकाश, सत्येंद्र, रामनिवासी, रामसिंह, श्रवण लाल आदि शामिल थे।