वाशिंगटन। अमरीका के वाशिंगटन स्थित सिएटल-टकौमा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से चोरी हुआ विमान यहां एक द्वीप पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
विमान चोरी की घटना को हवाई अड्डे पर काम करने वाले एक पायलट ने ही अंजाम दिया। विमान चोरी की इस घटना के फौरन बाद अमरीकी वायुसेना के दो लडाकू विमानों ने उसका पीछा किया। अमरीकी अधिकारियों ने इस घटना के पीछे किसी आतंकवादी साजिश से इनकार किया।
हवाई अड्डे के अधिकारियों ने ट्विटर पर बताया कि इस दौरान विमान में कोई यात्री सवार नहीं था और इस घटना के बाद हवाई अड्डे पर जल्द ही हालात सामान्य हो गए।
अमरीकी अधिकारियों के मुताबिक आत्महत्या के इरादे से 29 वर्षीय पायलट ने इस घटना को अकेले ही अंजाम दिया और संभवत: वह इस दुर्घटना में मारा गया है। आरोपी पायलट की पहचान उजागर नहीं की गई है।