इस्लामाबाद। पाकिस्तान में हेलीकॉप्टर पायलटों ने मंगलवार को 6,000 से अधिक ऊंचाई पर फंसे एक रूसी पर्वतारोही को सुरक्षित उतारने में कामयाबी हासिल की है। यह पहला मौका है जब पाकिस्तान में हेलीकॉप्टर पायलटों ने इतनी ऊंचाई पर फंसे किसी व्यक्ति को बचाया हो।
इसके साथ ही छह दिनों तक चला राहत एवं बचाव अभियान समाप्त हो गया। सेना ने बताया कि कराकोरम क्षेत्र के 7,145 मीटर ऊंचे पर्वत पर फंसे रूसी पर्वतारोही अलेक्जेंडर गुकोव को सात बार की असफल कोशिश के बाद सुरक्षित उतार लिया है जबकि उसके साथी पर्वतारोही की मौत हो गई।
पाकिस्तान अल्पिने क्लब के सचिव कर्रार हैदरी ने बताया कि पर्वत से उतरते समय गत बुधवार को सेर्गे ग्लाजुनोव की मौत हो गई थी। उन्होंने कहा कि गुकोव को एक संदेश भेजा गया और बचाव की उम्मीद में धैर्य बनाए रखने और उतरने की कोशिश किए बिना दीवार से चिपके रहने को कहा गया।
उन्होंने कहा कि वह खुद को परिस्थियों के अनुसार ढालने के लिए एक बर्फ कोकून बनाने में कामयाब रहे और एक सेटेलाइट फोन के माध्यम से राहत एवं बचावकर्मी उनसे संपर्क में बनाने में कामयाब हुए।