नई दिल्ली। सरकार ने हिमाचल प्रदेश तथा लद्दाख को जोड़ने वाले मार्ग पर बन रही सुरंग का नाम बदल कर ‘अटल सुरंग’ करने का निर्णय लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई मंत्रिमंडल की बैठक के बाद सूचना प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने बताया कि मनाली तथा लेह को जोड़ने वाली अत्यधिक रणनीतिक महत्व की इस सुरंग के निर्माण से दोनों क्षेत्रों के बीच की दूरी 46 किलोमीटर कम हो जाएगी और इससे करोड़ों रुपए के ईंधन की बचत होगी तथा यात्रा का समय भी बचेगा।
उन्होंने कहा कि 25 दिसम्बर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन मनाया जाता है और 25 दिसम्बर के बाद इस सुरंग का नाम अटल सुरंग हो जाएगा। यह सुरंग 8.8 किलोमीटर लम्बी है और तीन हजार मीटर की ऊंचाई पर यह दुनिया की सबसे लम्बी सुरंग होगी। इसकी चौड़ाई साढ़े दस मीटर होगी और यह आग से पूरी तरह से सुरक्षित होगी।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह सुरंग का 80 फीसदी काम पूरा हाे गया है और हिमाचल प्रदेश तथा लद्दाख के क्षेत्रों को हर मौसम में शेष देश से जाड़ने का माध्यम बनेगी। इस सुरंग का निर्माण समय पर हो इसके लिए चार हजार करोड़ रुपए और मंजूर किए गए हैं।