लॉस एंजिलिस। विश्व के सबसे बड़े विमान ने शनिवार को सफलतापूर्वक पहली उड़ान भरी। इस विमान का निर्माण स्ट्रेटोलांच नामक कंपनी ने किया है।
स्ट्रेटोलांच की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक दुनिया के सबसे बड़े पंखों वाले विमान ने अमरीका में कैलिफाेर्निया के माेजावे एयर एंड स्पेस पोर्ट से शनिवार सुबह छह बजकर 58 मिनट पर उड़ान भरी।
इस विमान के 385 फुट लंबे पंख किसी अमरीकी फुटबॉल मैदान के जितने बड़े हैं। इस विमान को वास्तव में सेटेलाइट के लॉन्च पैड के रूप में तैयार किया गया है। विमान का मुख्य उद्देश्य अंतरिक्ष में उपग्रह को छोड़ने से पहले 10 किलोमीटर तक उड़ना है ताकि उपग्रह के लिए एक लांच पैड तैयार हो जाए। माइक्रो सॉफ्ट के सह संस्थापक पॉल एलेन ने वर्ष 2011 स्ट्राेलांच कंपनी बनाई थी।
इस विमान में दो एयरक्राफ़्ट बॉडी हैं जो आपस में जुड़ी हैं और इसमें छह इंजन हैं। विमान ने परीक्षण के दौरान 189 मील प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ान भरी। इसने 17 हजार फुट की ऊंचाई तक उड़ान भरी। विमान की लंबाई 238 फुट है जबकि इसके पंख 385 फुट लंबे हैं। इसका का वजन पांच लाख पाउंड है।