जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के शहरी क्षेत्र में दो दिन से दहशत फैला रहे पैंथर को शुक्रवार को पकड़ लिया गया।
जनपथ रोड़ पर एक मकान में छिपे पैंथर को दोपहर में वन विभाग के कर्मचारियों ने बेहोश कर पकड़ लिया। पैंथर गुरुवार को नारायण सिंह सर्किल के पास एक स्कूल में घुस गया और रातभर स्कूल एवं आस पास छिपा रहा। इस कारण स्कूल की छुट्टी करनी पड़ी। इसके बाद वह विधानसभा के पास एक कालोनी में घुस गया।
वन विभाग के कर्मचारी उसे पकड़ने का प्रयास करते रहे। विभाग के कर्मचारियों को सुबह जनपथ रोड पर एक रेस्टोरेंट में घुसने की सूचना मिली। इसके बाद पैंथर एक मकान में घुस गया जिसे वनकर्मियों ने घेर लिया। इस दौरान पैंथर ने एक वनकर्मी पर हमला भी किया।
करीब बीस घंटे के बाद मकान की दूसरी मंजिल पर बने एक कमरे में घुसे पैंथर को आखिरकार ट्रेंकुलाइज कर लिया गया। बाद में उसे झालाना डूंगरी के जंगल में छोड़ा जाएगा। पैंथर के आवासीय कालोनी में घुस आने से इस दौरान लोगों में दहशत बनी रही।