Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Stress on the border : airports now open again for flights-सीमा पर तनाव : बंद हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानें फिर शुरू - Sabguru News
होम Breaking सीमा पर तनाव : बंद हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानें फिर शुरू

सीमा पर तनाव : बंद हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानें फिर शुरू

0
सीमा पर तनाव : बंद हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानें फिर शुरू

नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ सीमा पर बढ़े तनाव के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के जिन हवाई अड्डों पर नागरिक उड़ानों का परिचालन बंद किया गया था उन्हें अब खोल दिया गया है।

नागर विमानन महानिदेशालय ने बताया कि इन हवाई अड्डों के लिए नागरिक उड़ानों के लिए जारी वायु क्षेत्र प्रतिबंध का नोटिस वापस ले लिया गया है।

इससे पहले पायलटों को जारी नोटिस में कहा गया था कि अगले आदेश तक पिथौरागढ़, अमृतसर, पठानकोट, श्रीनगर, जम्मू, लेह, शिमला, कांगड़ा और कुल्लू-मनाली हवाई अड्डे पर नागरिक विमानों का परिचालन बंद रहेगा। इनके अलावा चंडीगढ़, देहरादून, आदमपुर और धर्मशाला हवाई अड्डों पर भी वायु क्षेत्र प्रतिबंध के कारण विमान सेवाएं बंद होने की खबरें थीं।

भारतीय विमान सेवा कंपनियों के सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान के वायु क्षेत्र से उनके विमान उड़ान नहीं भर रहे हैं। एक एयरलाइन के वरिष्ठ अधिकारी ने इस कारण उसके विमान के काबुल में फँसे होने की पुष्टि की है।

नागर विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने इस संदर्भ में पूछे जाने पर कहा कि मंत्रालय वायु सेना से मिले निर्देश का पूरी तरह पालन कर रहा है।

इस्लामाबाद से प्राप्त खबरों के अनुसार पकिस्तानी विमानन प्राधिकरण ने भी कई हवाई अड्डों पर नागरिक विमानों का परिचालन बंद कर दिया है। पेशावर, लाहौर तथा कराची हवाई अड्डों में सुरक्षा कारणों से नागरिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है। कराची से नई दिल्ली आने वाली पीके-270 उड़ान तथा लाहौर से मेनचेस्टर जाने वाली उड़ान भी सुरक्षा कारणों की वजह से रद्द हो गई है।