जोधपुर। स्थानीय सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने टोंक शहर के कोरोना वायरस प्रभावित कसाईपाडा इलाके में कर्फ्यू का पालन करवाने के लिए गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों पर पथराव, लाठी-डंडों और तलवार से हुए कायरतापूर्ण हमले की कड़े शब्दों में भर्त्सना की है। केंद्रीय मंत्री ने राजस्थान सरकार से हमला करने वाले लोगों के विरुद्ध अविलंब कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।
शेखावत ने कहा कि कोविड-19 के विरुद्ध अपना जीवन जोखिम में डालकर प्रदेशवासियों को बचाने में जुटे कोरोना वारियर्स पर हमले की घटना बेहद अमानवीय और दुर्भाग्यपूर्ण है। यह किस प्रकार की सोच है?
जो पुलिसकर्मी इस भीषण संकट के समय अपने घर-परिवार को छोड़कर अपनी जान की परवाह किए बिना दिन-रात आमजन की सुरक्षा में पूरी बहादुरी से डटे हुए हैं और कुछ लोग उन्हीं पर हमला कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं ईश्वर से हमले में घायल हुए तीनों पुलिसकर्मियों के शीघ्र स्वस्थ्य होने की कामना करता हूं।
कोरोना से मौत पर जताया शोक
शेखावत ने जोधपुर में कोरोना संक्रमण के कारण दूसरी मृत्यु पर शोक जताया। उन्होंने कहा कि शहर के खेतानाड़ी क्षेत्र में रहने वाले 54 वर्षीय व्यक्ति की मृत्यु का समाचार दु:खद है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं।
उन्होंने कहा कि मेरी आप सबसे अपील है कि कोरोना की वजह से पीड़ितों या मृतकों के परिजनों से किसी भी प्रकार का भेदभाव या उनका मानसिक उत्पीड़न नहीं करना है। मेरे जोधपुर के कोरोना मृतकों के परिजनों की हर संभव सहायता के लिए मैं हमेशा उपलब्ध रहूंगा।