Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अमरीका में सरकारी प्रतिष्ठानों से संदिग्ध पैकेट बरामद
होम World Europe/America अमरीका में सरकारी प्रतिष्ठानों से संदिग्ध पैकेट बरामद

अमरीका में सरकारी प्रतिष्ठानों से संदिग्ध पैकेट बरामद

0
अमरीका में सरकारी प्रतिष्ठानों से संदिग्ध पैकेट बरामद
String of Suspicious Packages Sent to Washington DC Area Military bases
String of Suspicious Packages Sent to Washington DC Area Military bases

वाशिंगटन। अमरीका में राजधानी वाशिंगटन डी सी के क्षेत्र में स्थित कई सरकारी प्रतिष्ठानों से संदिग्ध पैकेट बरामद हुए हैं। कानून एवं प्रवर्तन अधिकारियों ने आज इस बात की जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक संदिग्ध पैकेटों की जांच संघीय जांच एजेंसी (एफबीआई) कर रही है। यह संदिग्ध पैकेट कोलंबिया के फोर्ट मैकनायर और वर्जीनिया के फोर्ट बेलवोयर से भी बरामद किए गए। यह दोनों अमरीकी सेना के प्रमुख केन्द्र हैं।

एफबीआई के प्रवक्ता एन्ड्रयू एमेस ने कहा कि कई सरकारी प्रतिष्ठानों में संदिग्ध पैकेट की सूचना मिलने पर प्रत्येेक पैकेट को बरामद कर उसे आगे की जांच के लिये भेज दिया गया है।

फोर्ट मैकनायर के प्रवक्ता ने बताया कि स्थानीय समयानुसार सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक संदिग्ध पैकेट मिला जिसके बाद पूरी इमारत को खाली करा लिया गया।

प्रवक्ता के अनुसार पैकेट की जांच के दौरान उसमें विस्फोटक सामग्री और एक फ्यूज लगे होने की पुष्टि हुई है। फोर्ट बेलवोयर में पाए गए संदिग्ध पैकेट की भी जांच की जा रही है।