Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
student teacher jokes june 2019 - Sabguru News
होम Humor यहाँ से कुछ नहीं जीता और वहाँ से पेमेंट ….

यहाँ से कुछ नहीं जीता और वहाँ से पेमेंट ….

0
यहाँ से कुछ नहीं जीता और वहाँ से पेमेंट ….
student teacher jokes june 2019
student teacher jokes june 2019

टीचर ने छात्रों से पुछा।

टीचर: एक बात बताओ, तुम पढाई में ध्यान क्यों नहीं देते?

एक छात्र: क्योंकि पढाई सिर्फ दो वजहों से की जाती है।
1st डर से
2nd शौख़ से
और,
फालतू के शौख हम रखते नहीं और
डरते तो किसी के बाप से नहीं।


अमिताभ बच्चन – ये कौन है; आपके दोस्त, रिश्तेदार ?

मारवाड़ी – नहीं सर पेमेन्ट लेना है। फोन नहीं उठाता है! आप कॉल करेगें तो जरूर उठायेगा पेमेन्ट का तकादा करेंगे ! सारी दुनिया सुनेगी। यदि यहाँ से कुछ नहीं जीता और वहाँ से पेमेंट आ गया तो मेरा काम हो जायेगा

अमिताभ बच्चन* – सर मै आपके पाँव छू कर आपका आशीर्वाद चाहता हूँ !
मारवाड़ी तो मारवाड़ी होवै है।


टीचर (स्टूडेंट से) : सेमेस्टर सिस्टम से क्या फायदा है, बताओ?
स्टूडेंट : फायदा तो पता नहीं, पर बेइज्जती साल में दो बार हो जाती है


पत्नी- आप शादी के बाद से बदल गए हो, मुझ में जरा भी दिलचस्पी नहीं दिखाते।
पति- मैंने तुम्हे पहले ही बता दिया था कि मुझे शादीशुदा महिलाओं में बिलकुल भी दिलचस्पी नहीं है।