Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
छात्रसंघ चुनाव : मतगणना के दौरान GCA चौराहे पर चले ईंट-पत्थर, लाठी चार्ज - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer छात्रसंघ चुनाव : मतगणना के दौरान GCA चौराहे पर चले ईंट-पत्थर, लाठी चार्ज

छात्रसंघ चुनाव : मतगणना के दौरान GCA चौराहे पर चले ईंट-पत्थर, लाठी चार्ज

0
छात्रसंघ चुनाव : मतगणना के दौरान GCA चौराहे पर चले ईंट-पत्थर, लाठी चार्ज

अजमेर। छात्रसंघ चुनाव मतगणना के दौरान शनिवार को एसपीसी-जीसीए चौराहे पर दो छात्रगुट आमने-सामने हो गए। हंगामे के दौरान ईंट-पत्थर चलने से एक छात्र चोटिल हो गया। माहौल बिगड़ता देखकर पुलिस ने लाठीचार्ज कर छात्रों को खदेडा।

सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के बाहर पुलिस ने बेरीकेडिंग लगाई थी। बाहर जमा समथकों की नारेबाजी से वहां हुड़दंग जैसे हालात बन गए थे। नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुरेंद्र और राजपाल के समर्थक सेंट एन्सलम्स स्कूल बाहर भिड़ गए। कुछ छात्रों ने वहां पड़ी ईंट-पत्थर फेंक दिए। हालात को संभालने के लिए पुलिस ने लाठियां भांजते हुए छात्रों को खदेड़ा। अचानक हुए लाठीचार्ज से कई छात्र नीचे गिर पड़े। एक छात्र चोटिल हो गया उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।

इसी तरह परिणाम घोषित होने के बाद महर्षि दयानंद सरस्वती नमस्ते विश्वविद्यालय-कायड़ चौराहे पर छात्र गुटों में तनातनी हो गई। अध्यक्ष महिपाल के समर्थक जीप में नारे लगाते गुजरे। जलपानगृह के पास एनएसयूआई प्रत्याशी बस्तीराम समर्थकों कर साथ खड़ा। नारे लगाने के दौरान मारपीट हो गई। इसमें युवक लोकेंद्र चोटिल हो गया। उसे जेएलएन अस्पताल भेजा गया। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने लाठियां फटकार छात्रों को खदेड़ा।

हजारीबाग से एसपीसी-जीसीए चौराहा तथा मदनगोपाल मार्ग पर बल्लियां लगाई गईं। इससे ब्यावर रोड दस घंटे बंद रहा। बच्चों, महिलाओं, बुजुर्गों, शवयात्रा ले जाने वालों को खासी परेशानियां हुई।

सतीश पूनियां ने छात्रसंघ चुनाव नतीजों पर विजयी ABVP प्रत्याशियों को दी बधाई

निर्दलीय निर्मल चौधरी बने राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष

छात्र संघ चुनाव : भीलवाड़ा के तीन महाविद्यालयों में ABVP की जीत