Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
छात्र संघ चुनाव : भीलवाड़ा के तीन महाविद्यालयों में ABVP की जीत - Sabguru News
होम Rajasthan Bhilwara छात्र संघ चुनाव : भीलवाड़ा के तीन महाविद्यालयों में ABVP की जीत

छात्र संघ चुनाव : भीलवाड़ा के तीन महाविद्यालयों में ABVP की जीत

0
छात्र संघ चुनाव : भीलवाड़ा के तीन महाविद्यालयों में ABVP की जीत

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में छात्र संघ चुनाव में चार महाविद्यालयों में तीन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने परचम लहराया है जबकि कृषि महाविद्यालय में एनएसयूआई विजयी रही है।

भीलवाड़ा शहर में छात्रसंघ चुनाव के घोषित परिणामों में जिले के सबसे बड़े महाविद्यालय माणिक्य लाल वर्मा महाविद्यालय में एबीवीपी ने कब्जा करते हुए अध्यक्ष पद पर धवल कुमार शर्मा विजयी रहे है। घोषित परिणामों में अध्यक्ष पद पर धवल कुमार शर्मा 1440 मत प्राप्त हुए। शर्मा ने एनएसयूआई की प्रियंका व्यास को 989 मतों से पराजित किया।

उपाध्यक्ष पद पर गौरव शाह ने 1036 मतों से बड़ी जीत हांसिल करते हुए मयंक वैष्णव को पराजित किया है। वैष्णव को 448 मत मिले। महासचिव पद पर एबीवीपी के सूर्यदेव सिंह शक्तावत ने एनएसयूआई के शुभम मल्हौत्रा को 159 मतों से जबकि संयुक्त सचिव पद पर हरीश बलाई ने 1375 मत हासिल कर मुकुल धाकड़ को 708 मतों से पराजित किया है। धाकड़ को 667 मत प्राप्त हुए है।

सेठ मुरलीधर मानसिंहका कन्या महावद्यालय के छात्रासंघ चुनाव के परिणाम में चारों पदों पर एबीवीपी ने जीत हासिल की हैं और सुमित्रा पुर्बिया अध्यक्ष चुनी गई। विधि कॉलेज में एबीवीपी का पैनल बना है। अध्यक्ष पद पर 161 वोटों के अंतर से सिद्धार्थ पाराशर चुने गए।

इसी तरह कृषि महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में एनएसयूआई ने बाजी मारी है। उसके तीनों उम्मीदवार विजयी रहे हैं। अध्यक्ष पद पर रियांशी माहेश्वरी ने कड़ी टक्कर में 91 मत हासिल कर एबीवीपी के कुलदीप व्यास को 17 मतों से पराजित किया।

इसी तरह महासचिव एनएसयूआई के अमन नागर ने वीरेन्द्र को तथा संयुक्त सचिव पद पर सचिन सिंह गुर्जर ने एनएसयूआई के चन्द्रभान सिंह को पराजित किया है। सचिन को 88 मत मिले जबकि अमन को 94 मत हांसिल हुए।

निर्दलीय निर्मल चौधरी बने राजस्थान विश्वविद्यालय के अध्यक्ष