बरेली। पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली और उनसे ब्लैकमेलिंग के आरोप में जेल में बंद छात्रा को मंगलवार को रूहेलखंड विश्व विद्यालय प्रशासन ने परीक्षा में बैठने से रोक दिया। शाहजहांपुर जेल से पुलिस सुरक्षा में परीक्षा देने एलएलएम की छात्रा आज रुहेलखंड विश्वविद्यालय पहुुंची थी लेकिन उसके पास एडमिट कार्ड और शाहजहांपुर अदालत का आदेश नहीं था। छात्रा ने परीक्षा देने के लिए विश्व विद्यालय प्रशासन के अधिकारियों से मिलने की भी कोशिश की लेकिन लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया।
छात्रा अघिकारियों के आवास पर भी गई। छात्रा अभी विश्व विद्यालय परिसर में भी रूकी है। छात्रा की आज से एलएलएम तृतीय सेमेस्टर की रेगुलर परीक्षा शुरू हुई है। इसके पहले सोमवार को विश्व विद्यालय प्रशासन ने छात्रा को बैक पेपर देने की अनुमति दे दी थी। जिसके बाद छात्रा ने अपनी परीक्षा दी थी।
शाहजहांपुर के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने छात्रा की उस अर्जी को खारिज कर दिया था जिसमें तृतीय सेमेस्टर में 75 प्रतिशत की अनिवार्य उपस्थिति में छूट दिलाने की मांग की गई थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने इसे अपने अधिकार क्षेत्र से बाहर बताया था।