एटा | उत्तर प्रदेश के एटा में आज बलात्कारियों को फाॅसी दिये जाने की मांग को लेकर हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर जाम लगाया।
पुलिस के अनुसार एटा में पिछले तीन दिनों के भीतर दो नाबालिग मासूम बच्चियों के साथ हुई बलात्कार और हत्या की घटना तथा देश भर में महिलाओं और लड़कियों के साथ हो रही उत्पीड़न की घटनाओं के विरोध में एटा के जन कल्याण स्कूल के सैकड़ों छात्रों, छात्राओं और अभिभावकों ने हाथों में नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर बलात्कारियों को फांसी की मांग की।
इस दौरान छात्र छात्राओं ने एटा के राष्ट्रीय राजमार्ग 91 पर धरना देकर जाम लगा दिया। शहर के मुख्य मार्गो में मार्च निकाला। इस दौरान छात्राओं ने 12 साल से कम उम्र की लड़की के साथ बलात्कार करने पर फांसी का कानून बनाये जाने की मांग की । उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित ज्ञापन एटा के जिला अधिकारी को सौपा। ज्ञापन में कहा गया है कि बलात्कारियों को फांसी दी जाये।