Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फंसे लोगों के बिहार आने का रेल किराया और 500 रुपए देगी सरकार : नीतीश कुमार - Sabguru News
होम Bihar फंसे लोगों के बिहार आने का रेल किराया और 500 रुपए देगी सरकार : नीतीश कुमार

फंसे लोगों के बिहार आने का रेल किराया और 500 रुपए देगी सरकार : नीतीश कुमार

0
फंसे लोगों के बिहार आने का रेल किराया और 500 रुपए देगी सरकार : नीतीश कुमार

पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बाहर फंसे लोगों के रेल किराये को लेकर शुरू हुई बयानबाजी पर आज न केवल विराम लगाया बल्कि बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ऐसे छात्र, मजदूर, पर्यटक एवं अन्य लोगों का रेल किराया देने के साथ ही उन्हें 500 रुपए अलग से देगी।

कुमार ने यहां कहा कि राजस्थान के कोटा एवं अन्य स्थानों से जो भी विद्यार्थी बिहार आ रहे हैं उन्हें रेल किराया नहीं देना होगा। इसके लिए बिहार सरकार रेलवे को राशि दे रही है। साथ ही बहार फंसे मजदूरों एवं अन्य लोगों के लिए भी निर्णय लिया है कि उनके यहां आने तक के खर्च भी सरकार उठाएगी और उन्हें अलग से 500 रुपए भी दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बाहर फंसे मजदूर एवं अन्य लोग जिस स्टेशन से ट्रेन पकड़ेंगे और उनके गंतव्य तक पहुंचने का किराया सरकार देगी। साथ ही 21 दिन का क्वारंटाइन पूरा होने के बाद प्रत्येक व्यक्ति को रेल किराया के अतिरिक्त 500 रुपए दिया जाएगा या बाहर से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति को न्यूनतम एक हजार रुपए दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रखंड मुख्यालय में बने क्वारंटाइन केंद्र में उनके खाने-पीने, रहने, चिकित्सा, शौचालय की बेहतर व्यवस्था की गई है।

कुमार ने कहा कि हमलोग सदैव लोगों के हित में काम करते रहे हैं और चाहते हैं कि यह काम निरंतर होता रहे लेकिन हमने देखा है कि इधर काफी बयानबाजी हो रही है। इसको देखते हुए हमने सोचा कि बाहर फंसे लोगों के लिए हम जो कर रहे है उसकी जानकारी दे दी जाए अन्यथा लाभ मिलने के बाद लोग इसके बारे में अपने आप बताते।

यह भी पढें
हरियाणा में कोरोना के 21 नये मामले, कुल संख्या 463 हुई, पांच की मौत
सूरत : लॉकडाउन के बीच ऑफिस में जाम छलकाते तीन अरेस्ट
इंदौर में कोविड 19 से 1611 संक्रमित, 77 की मौत
केंद्रशासित लद्दाख के भाजपा अध्यक्ष चेरिंग दाेरजे ने दिया इस्तीफा
फंसे लोगों के बिहार आने का रेल किराया और 500 रुपए देगी सरकार : नीतीश कुमार
महाराष्ट्र में अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मामला दर्ज