अलवर। राजस्थान में अलवर के राज ऋषि भर्तहरि मत्स्य विश्वविद्यालय की वेबसाइट हैक होने पर शुक्रवार को मत्स्य विश्वविद्यालय के छात्रों ने मुख्य गेट पर अर्द्ध नग्न होकर विरोध प्रदर्शन किया।
छात्र संघ अध्यक्ष सुमंत चावड़ा के नेतृत्व में किए गए प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने पाकिस्तान के विरोध में नारेबाजी की। इस दौरान चावडा ने कहा है कि मत्स्य विश्वविद्यालय में पाकिस्तानी हैकर द्वारा तीन बार साइड को हैक कर दिया लेकिन विश्वविद्यालय प्रसासन ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाए।
उन्होंने बताया कि बेबसाइट पर पाकिस्तान ओर तुर्की के झड़ा लगा कर जिंदाबाद के नारे लिखे हुए थे साथ ही मोहम्मद बिलाल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया।
छात्रों ने आरोप लगाते हुए कहा कि कुलपति ने आज तक वेबसाइट पर सुरक्षा टूल नहीं लगवाए जिससे छात्रों का डाटा, बैंक डिटेल, रिजल्ट मे फेरबदल सहित अन्य डाटा चोरी भी हो चुका है। उन्होंने कहा कि छात्रों मे विश्वास उठ चुका है तथा एक सोची समझी साजिश के तहत लोग विश्वविद्यालय को फैल करने मे लगे हुए हैं।