अजमेर। अजमेर में छात्रसंघ चुनाव में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय एवं तीन महाविद्यालयों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पैनल ने बाजी मारी है। हालांकि दयानंद महाविद्यालय में निर्दलीय पैनल ने जीत दर्ज की है।
महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में एबीवीपी के पैनल में रामेश्वर छाबा अध्यक्ष, दीपक चौधरी उपाध्यक्ष, प्रदीप सिंह यादव महासचिव, प्रभाश सूरी संयुक्त सचिव पद पर निर्वाचित घोषित किए गए। इन सभी ने अपने निकटतम प्रतिनिधि एनएसयूआई के उम्मीदवार को मात दी।
इसी तरह सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शानदार जीत हासिल की। राजकीय विधि महाविद्यालय में एबीवीपी के प्रत्याशी जीते, जहां अध्यक्ष पद पर हिमांशु चौहान, उपाध्यक्ष अनिल कुमावत, महासचिव निखिल काचौटिया तथा संयुक्त सचिव पद पर दीपक सैन निर्वाचित घोषित किए गए।
राजकीय सावित्री कन्या महाविद्यालय में एबीवीपी के पैनल का परचम फहरा है। यहां एबीवीपी की कांता जाखड ने एनएसयूआई की मंजु रावत को हराया और अध्यक्ष निर्वाचित हुईं। जबकि श्रमजीवी महाविद्यालय में भी एबीवीपी के हेमंत कुमार अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए।
उधर, दयानंद महाविद्यालय निर्दलीय उम्मीदवारों के पैनल ने जीत दर्ज की। यहां निर्दलीय सीताराम चौधरी अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किए गए। उल्लेखनीय है कि अजमेर के राजकीय संस्कृत महाविद्यालय पर एबीवीपी का पैनल मतदान से पहले ही निर्वाचित घोषित किया जा चुका है।
राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी पूजा वर्मा बनी अध्यक्ष