अजमेर। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रसंघ चुनाव में प्रारंभिक बढत बनाते हुए उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया। एबीवीपी के दीपक चौधरी निर्विरोध चुने गए। एनएसयूआई को बडा झटका तब लगा जब उसके प्रत्याशी महावीर सिंह का नामांकन खारिज हो गया।
छात्रसंघ चुनाव के लिए गुरुवार को नामाकंन भरने का अंतिम दिन था तथा शनिवार को नामांकन पत्रों की जांच के बाद एनएसयूआई के उपाध्यक्ष पद के प्रत्याशी महावीर सिंह का आवेदन खारिज कर दिया गया। इसके साथ ही एबीवीपी को एक सीट पर क्लीन चिट मिल गई। एबीवीपी के इस जीत से हौसले बुलंद हैं।
एबीवीपी समर्थकों ने उपाध्यक्ष पद पर निर्विरोध चुने गए दीपक चौधरी को कंधे पर उठाकर कैम्पस में घुमाया तथा जीत की खुशी में नारेबाजी की।
इस मौके पर दीपक चौधरी ने कहा कि स्थायी कुलपति की नियुक्ति को लेकर हमारा संघर्ष जारी रहेगा। यूनिवर्सिटी के बॉयज होस्टल को वापस चालू करवाया जाएगा।
पूर्व अध्यक्ष मोहित जैन ने कहा कि एबीवीपी के अध्यक्ष पद प्रत्याशी रामेश्वर छाबा के समर्थन में निर्दलीय पर्चा भरने वाले शयंक यादव एवं अनिल चाहर ने छाबा का समर्थन करते हुए अपना नामांकन वापस उठा लिया।