अजमेर। राजस्थान मे अजमेर संभाग के सबसे बड़े निजी चिकित्सालय मित्तल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर से विद्यार्थी अब गाइकनोलॉजी एवं पीडियाट्रिक्स वर्ग में एमबीबीएस डिग्री हासिल कर सकेंगे।
अस्पताल के निदेशक डॉ. दिलीप मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (एनबीई) ने मित्तल हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर को डिप्लोमेट इन नेशनल बोर्ड (डीएमबी) की डिग्री के लिए मान्यता प्रदान कर दी है।
अब यहां पर एमबीबीएस के विद्यार्थी गाइकनोलॉजी व पीडियाट्रिक्स में पीजी कर सकेंगे। फिलहाल हॉस्पिटल को दो-दो सीटें के लिए मान्यता मिली है। यहां उल्लेखनीय है कि मित्तल हॉस्पिटल में पहले से ही मित्तल नर्सिंग कॉलेज संचालित है जो वर्षों से नर्सिंग प्रशिक्षण का कार्य कर रहा है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन द्वारा प्रदान की जाने वाली उक्त पोस्ट ग्रेजुएशन (पीजी) डिग्री के लिए राष्ट्रीय स्तर की एकल प्रवेश प्रणाली नीट से गुजरना पड़ता है।