सवाई माधोपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सवाई माधोपुर जिले के बौली थाने में पुलिस उपनिरीक्षक को आज तीन हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के जयपुर मुख्यालय में पुलिस निरीक्षक नरेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी शिवराज गुर्जर ने ब्यूरो में नौ नवम्बर को शिकायत दर्ज कराई कि बौली थाने में पदस्थ पुलिस उप निरीक्षक हरभान सिंह उसके भाई पायलेट गुर्जर के विरुद्ध दर्ज मामले में राजीनामा करवाकर उसके मोबाइल और मोटरसाइकिल का कोटेशन देने की एवज में पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि उसी दिन शिकायत का सत्यापन कराया गया तो सत्यापन के दौरान ही हरभान सिंह ने 1200 रुपए ले लिए हालांकि बाद में उसने उसमें से 200 रुपए लौटा दिए। सिंह ने बताया कि पूर्वान्ह ब्यूरो ने जाल बिछाते हुए हरभान सिंह को शिवराज से तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ लिया।