Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sub-Tehsildar to probe election boycott in Dausa - Sabguru News
होम India चुनाव के बहिष्कार को लेकर जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार

चुनाव के बहिष्कार को लेकर जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार

0
चुनाव के बहिष्कार को लेकर जांच करने पहुंचे नायब तहसीलदार

महवा। उपखंड क्षेत्र की टूडियाना बालाहेड़ी गगवाना ग्राम पंचायतों को महवा पंचायत समिति से हटाकर नवनिर्मित बैजूपाड़ा पंचायत समिति में जोड़ने के विरोध में चल रहे धरना प्रदर्शन के बाद चुनाव के बहिष्कार को लेकर दिए गए ज्ञापन को लेकर शुक्रवार को नायब तहसीलदार लक्ष्मण मीणा, पटवारी गोपेश शर्मा के साथ ग्राम बालाहेड़ी आईटी केंद्र पहुंचे तथा ग्रामीणों से इस मामले में बातचीत की। जिसमें ग्रामीणों ने बताया कि 1 माह से चल रहा हमारा धरना प्रदर्शन आज के दिन भी जारी रहा है।

ग्रामपंचायत बालाहेड़ी टुडियाना गगवाना को नवसृजित पंचायत समिति बजुपाडा में जोड़ने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए मांग कि हमारी ग्राम पंचायत समिति महवा ही रहे। क्योंकि आए दिन ग्रामीणों का पंचायत समिति में काम बना रहता है। बैजुपाड़ा जाने के लिए हमारे पास कोई संसाधन नहीं है, परिवहन सुविधा नहीं है।

महवा पंचायत समिति जाने के लिए परिवहन सुविधा है और मात्र 10 किलोमीटर है जबकि पंचायत समिति बेजूपाड़ा कोई परिवहन सुविधा नहीं है।

आने वाले पंचायत राज चुनाव का सभी ग्रामवासी बहिष्कार करने पर तुले हुए हैं। सरकार हमारी मांग पूरी करें कड़ाके की ठंड में भी लोग धरना स्थल पर बैठे हुए। ग्रामीण अलाव जलाकर अपनी पंचायत को बचाने के लिए धरना स्थल पर धरना यथावत जारी रखे हुए हैं।

आज धरना स्थल पर घनश्याम शर्मा, अमर सिंह खींची, पूर्व सरपंच बृजमोहन शर्मा, हजारी गुर्जर, रामेश्वर मीणा, समुद्रा मीणा, गिला राम मीणा, बलराम गुर्जर, मानसिंह गुर्जर, मुकेश सैनी, रमेश चंद, लक्ष्मण, लखन, बलवीर गुर्जर, कैलाश चंद बैरवा, रामखिलाड़ी मैनेजर, लेखराज, मानसिंह, राकेश कुमार, शेर सिंह, छोटेलाल, विजेंद्र कुमार, गोविंदा सैनी, पुनीत सहित सैकड़ों ग्रामीण पंच पटेल उपस्थित हुए।