जयपुर। राजस्थान के भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा सतीश पूनियां ने कहा है कि उन्हें पूरा भरोसा है कि राज्यसभा चुनाव में भाजपा समर्थित एवं निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा अच्छे अंक से जीतेंगे।
डॉ पूनियां ने आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बातचीत में यह भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चंद्रा को समर्थन दिया है, बाकी जो निर्दलीय और क्षेत्रीय पार्टी के विधायकों से हमने अपील की है, उनसे हमारा संवाद भी है कि इस समय राजस्थान में जो कांग्रेस की अराजक सरकार है, उसको सबक सिखाया जाए। क्योंकि वो लोग भी जनता का प्रतिनिधित्व करते हैं, किसानों की कर्जामाफी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार कानून व्यवस्था ये सारे मुद्दे क्षेत्रीय दलों एवं निर्दलीय विधायकों के क्षेत्रों से तालुक रखते हैं।
उन्होंने कहा कि हमने नैतिक तरीकों से उनसे अपील की है, व्यक्तिगत और सार्वजनिक तौर पर आग्रह किया, कुल मिलाकर वो चंद्रा के पक्ष में आएं, बाकी इस अराजक सरकार के खिलाफ जो जनआक्रोश है वो राज्यसभा चुनाव में मतदान के जरिए व्यक्त करें। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है कि सुभाष चंद्रा यह चुनाव अच्छे अंक से जीतेंगे।
उल्लेखनीय है कि दस जून को राज्यसभा की चार सीटों पर होने वाले चुनाव में भाजपा ने वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवारी को चुनाव मैदान में उतारा है और चंद्रा को समर्थन दिया है। विधायकों की संख्या बल के आधार पर भाजपा की एक और कांग्रेस की दो सीट पर जीत पक्की मानी जा रही है जबकि चौथी सीट के लिए रोचक मुकाबला होने की संभावना है।