कोटा। कोरोना काल में जन जागरूकता फैला रही सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था सुभाष कला संगम ने मंगलवार को संस्था अध्यक्ष निर्मला दहिया के जन्मदिन के अवसर पर जरूरतमंदों को निशुल्क मास्क वितरित किए।
संस्था सचिव हरीश महावर ने बताया कि इस अवसर पर कोटा न्यू मेडिकल कॉलेज परिसर, हरिओम नगर कच्ची बस्ती, गोबरिया बावड़ी, गोविंद नगर, कंसुआ चौराहा पर संस्था के सदस्यों ने बिना मास्क पहने नजर आने वाले जरूरतमंदों को पहला टास्क हर चेहरे पर मास्क के तहत मास्क प्रदान किए।
छावनी चौराहे पर समस्त टैक्सी ड्राइवरों को मास्क वितरण कर शपथ दिलाई गई। तलवंडी सर्किल आदि स्थानों पर बिना मास्क दिखाई पडने वालों को संस्था अध्यक्ष दहिया ने मास्क पहनाए। संस्था कोरोना काल में आम जन को सतत रूप से जागरूक करने में जुटी है। संस्था के सदस्यों ने आमजन से आग्रह किया है कि जब भी घर से बाहर निकलें तो मास्क जरूर लगाकर निकले साथ ही औरों को भी मास्क पहनने की प्रेरणा दे।
संस्था सदस्य नीतू सिंह ने कोरोनों को हराने के लिए जागरूकता का संदेश दिया। संस्था सचिव हरीश महावर द्वारा आमजन को कोरोना महामारी से सावधान रहने के लिए मास्क पहनने, बार बार साबुन से हाथ धोने, परस्पर दो गज की दूरी रखने की शपथ दिलाई।