कोटा। विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत रविवार को आईएलटाउन शिप कोटा में सुभाष कला संगम की टीम ने नुक्कड़ नाटक का मंचन किया।
संस्था सचिव हरीश महावर ने बताया कि बदलते माहौल में माताएं लाइफ स्टाइल तथा फिगर मेंटेन करने की चाह में नवजात को स्तनपान कराने से बचती हैं। इसका नवजात के स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव पडता है। माता का दूध नहीं मिलने से बच्चा के कुपोषण का शिकार होने की संभावना अधिक हो जाती है। कई बार तो माता का दूध न मिलना ही बच्चे की मौत का कारण भी बन जाता है।
संस्था अध्यक्ष निर्मला दहिया ने बच्चे के लिए मां के दूध की उपयोगिता बताते हुए कहा कि मां का दूध बच्चे को बहुत जरूरी होता है, मां का दूध बच्चे की कई खतरनाक बीमारियों से रक्षा करता है। निमोनिया, डाइबिटीज, आंतों का इन्फेक्शन, कैंसर जैसी बीमारियों से लडने में मां की दूध ही रक्षक की तरह काम करता है।
प्रसव के बाद मां का पहला पीला व गाढा दूध बच्चे के लिए बहुत जरूरी होता है। इस दूध की पौष्टिकता से बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है तथा बच्चे को बीमारियों से बचाती है। मां का दूध बच्चे को आसानी से पच जाता है। 6 महीने तक बच्चे को केवल मां का दूध ही पिलाइये। उसके बाद कुछ ठोस आहार घर में बनाया हुआ ही खिलाएं। बच्चे को स्तनपान कराने से मां को भी स्तन कैंसर व बच्चेदानी का कैंसर होने का खतरा कम रहता है।
कार्य क्रम के अंत में हरीश महावर ने सभी को शपथ दिलाई की ज्यादा से ज्यादा लोगों को ये संदेश पहुचाना है ज्यादा से ज्यादा महिलाओं स्तनपान के लिए जाग्रत करना है। नुक्कड़ नाटक में
हरीश महावर, निर्मला दहिया, कपिल महावर, अशोक, सोनम, जितेंद्र, सुनील आदि कलाकारों ने भाग लिया।
किशोर दा जन्मदिन मनाया
सुभाष कला संगम द्वारा गायक किशोर कुमार का जन्मदिन धूम धाम से मनाया गया। संस्था अध्यक्ष निर्मला दहिया ने बताया कि सुभाष कला संगम व SRS ग्रुप के संयुक्त तत्वावधान में किशोर दा के गानों की प्रस्तुति दी गई। अशोक गौतम ने प्यार दीवाना होता है…, निज़ाम भाई दिल ऐसा किसी ने मेरा तोडा…, राशिद भाई ने ज़िन्दगी एक सफर है सुहाना…, जोगेंद्र और माधुरी ने शायद मेरी शादी का खयाल…, संस्था अध्यक्ष निर्मला दहिया ने जय जय शिव शंकर …, सचिव हरीश महावर ने परदेसिया ये सच है पिया…, साबिर भाई, राजेश, दीपिका, साधना सभी ने गीतों की प्रस्तुति दी।