कोटा। कोरोना महामारी के चलते आमजन में जन जागरूकता लाने के लिए सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था सुभाष कला संगम के कलाकारों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर में लघु नाटिका का मंचन किया।
कोटा के अतिरिक्त कलेक्टर आरडी मीणा समेत अधिकारियों की मौजूदगी में मंचित संगीतमय नाटिका के जरिए लागों को कोरोना से बचाव के तरीकों तथा चिकिेत्सकों के बताए सुरक्षात्मक उपायों की महत्ता बताई गई।
संस्था की अध्यक्ष निर्मला दहिया ने बताया कि संगीतमय नाटिका के गीत के लेखक शरद गुप्ता हैं, इस गीत को सात भाषाओं में अलग अलग सिंगर्स ने गाया है। गीत को स्वर डिम्पल भूमि व उदित नारायण ने दिया है।
नाटिका के जरिए कलाकारों ने इस महामारी से बचने के लिए वैक्सीन के इजाद होने तक मास्क सबसे बडी सुरक्षा से अवगत कराया। परस्पर बातचीत के दौरान 2 गज की दूरी, भीड़भाड़ वाली जगहों से दूर रहने, साबुन से बार-बार हाथों को धोने, खांसी, जुकाम, बुखार, सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या आने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर चिकित्सक से सलाह लेने की जरूरत पर जोर दिया।
संस्था के कलाकारों में नीतू सिंह, चेतना शाक्य, डॉक्टर पिंकी रंजन, निर्मला दहिया, सचिव हरीश महावर, जगदीश, ओम चौधरी, मनोज गौड़, गौरव सिंह, मुस्ताक अहमद आदि नाटिका मंचन में भागीदारी की। कार्यक्रम के अंत में संस्था सचिव हरीश माहवर ने उपनिदेशक जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष धीरज गुप्ता का विशेष आभार व्यक्त किया।