Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Subsidised cooking gas LPG price hiked by Rs 2.94 per cylinder-रसोई गैस सब्सिडी सिलेंडर के दाम 2.94 रुपए, गैर-सब्सिडी के 60 रुपए बढ़े - Sabguru News
होम Breaking रसोई गैस सब्सिडी सिलेंडर के दाम 2.94 रुपए, गैर-सब्सिडी के 60 रुपए बढ़े

रसोई गैस सब्सिडी सिलेंडर के दाम 2.94 रुपए, गैर-सब्सिडी के 60 रुपए बढ़े

0
रसोई गैस सब्सिडी सिलेंडर के दाम 2.94 रुपए, गैर-सब्सिडी के 60 रुपए बढ़े
Subsidised cooking gas LPG price hiked by Rs 2.94 per cylinder
Subsidised cooking gas LPG price hiked by Rs 2.94 per cylinder
Subsidised cooking gas LPG price hiked by Rs 2.94 per cylinder

नई दिल्ली। तेल कंपनियों ने रसोई गैस के सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 2.94 रुपए और गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम 60 रुपए बढ़ाने की घोषणा की है। यह वृद्धि बुधवार आधी रात के बाद से प्रभावी होगी।

इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के अनुसार दिल्ली में नवंबर से सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की प्रभावी कीमत 505.34 रुपए होगी जो अक्टूबर में 502.40 रुपए थी।

कंपनी ने गैर सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में 60 रुपए की वृद्धि की है। उसने कहा है कि गैस सिलेंडर के दाम में वृद्धि मुख्य रूप से गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में बदलाव और विदेशी मुद्रा में उतार चढाव के कारण करनी पड़ी है।

लेकिन सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग करने वाले उपभोक्ता पर प्रति सिलेंडर 2.94 रुपए का ही भार पड़ेगा। सब्सिडी वाले सिलेंडर उपभोक्ता के खाते में सब्सिडी के रूप में अब 433.66 रुपए प्रति सिलेंडर जमा होंगे जबकि अक्टूबर में यह राशि 376.60 रुपए थी।