Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर दो रुपए, गैर सब्सिडी का 48 रुपए महंगा
होम Breaking सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर दो रुपए, गैर सब्सिडी का 48 रुपए महंगा

सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर दो रुपए, गैर सब्सिडी का 48 रुपए महंगा

0
सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर दो रुपए, गैर सब्सिडी का 48 रुपए महंगा
Subsidized LPG gas cylinders cost two rupees, non-subsidized 48 rupees hiked
Subsidized LPG gas cylinders cost two rupees, non-subsidized 48 rupees hiked

नई दिल्ली। तेल विपणन कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बढ़ोतरी की है, सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर दो रुपए 34 पैसे और गैर सब्सिडी का 48 रुपए मंहगा हो गया है। सब्सिडी वाली रसोई गैस की कीमत में दो माह और गैर सब्सिडी में पांच महीने के बाद बढोतरी की गई है।

राजधानी दिल्ली में आज से सब्सिडी का एलपीजी सिलेंडर 2.34 रुपए बढ़कर 493.55 रुपए और गैर सब्सिडी का 48 रुपए मंहगा होकर 698.50 रुपये का मिलेगा। देश के तीन अन्य बड़े महानगरों में कोलकाता में कीमत क्रमश: 496.65 और 723.50 रुपए हो गई है।

मुंबई में 491.31 और 671.50 रुपए तथा चेन्नई में 481.84 और 712.50 रुपए हो गई है। उपभोक्ता को एक वित्तीय वर्ष में 12 सिलेंडर सब्सिडी पर मिलते हैं जबकि इससे अधिक लेने पर गैर सब्सिडी वाले दाम देने पड़ते हैं।