कहते है हर इंसान के मन में कई सारी ऐसी बाते दबी होती है जो वो जनता के बीच में जाके कहना चाहता है लेकिन हमें स्टेज या फिर जनता के बीच में जाकर बोलने से झिझक होती है और हम ऐसा नहीं कर पाते क्योकि हमारे अन्दर बहुत सारी कमियां होती है और हमें यह पता नहीं होता की आखिर कैसे एक अच्छा वक्त बने| आइये जानते है कैसे बने एक अच्छा वक्ता | सबसे महत्वपूर्ण पहलू है और आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए की आप जिस सेक्टर के बारे में बोलने जा रहे है उसके बारे में आप रिसर्च करके जाएँ भले ही आपसे सवाल पूछने वाला वहां कोई ना हो |
अगर आप चाहते है की आप जब बोले तो उसे लोग उसे ध्यान से सुने तो आपको जनता से जुड़ना होगा और इस बात का ध्यान रखना होगा की आप जाती ही सीधा बोलना शुरू ना करे बल्कि पहले जनता और वहां आये लोगो का धन्यवाद करे जिससे वो आपकी तरफ देखेगे और सुनेगे |
कभी भी स्टेज के इधर उधर या माइक में या फिर किसी के व्यक्ति विशेष की तरफ देखकर ना बोले बल्कि जनता से आँख में आँख मिलाकर बोले जिससे आप का आत्मविश्वास आपकी आँखों में दिखेगा और आप अच्छे से बोल पायेगे |
देख के भाषण बोलने से जनता को लगता है की आपको विषय की जानकारी नहीं है और आप तुक्के में सबकुछ बोल रहे है और आपमें सामने बोलने की हिम्मत नहीं | इसीलिए कोशिश करे की जिस बारे में बोलने जा रहे है उसे पढ़ के जाए और देख के ना बोले जिससे आप जनता पे प्रभाव छोड़ पायेगे |
किसी तरह का नशा , सिगरेट शराब या गुटखा खाकर मंच में ना जाएँ
आपका ड्रेसिंग अच्छा होना चाहिए
बीच बीच में हास्यप्रद बाते जरूर करे
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो