चित्तौड़गढ़/जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा है कि आज राजस्थान की स्थिति यह हो गई है कि कांग्रेस पार्टी में जमकर घमासान चल रहा हैं और देश के इतिहास में यह पहली बार होगा कि जिस को अध्यक्ष बनाया जा रहा था वो ही बागी हो गया।
त्रिवेदी आज चित्तौड़गढ़ जिले में बड़ीसादड़ी में जन आक्रोश महासम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राजस्थान का बेरोजगार नौजवान प्रतिभासंपन्न है एवं कार्य करना चाहता है उसकी आशाओं पर पानी फिर जाता है, बार-बार पेपर लीक होने से प्रदेश के हर नौजवान के मन में यह संकल्प जरूर आया होगा कि अबकी बार पर्चा आउट करने वाली सरकार को सत्ता से आउट कर दें।
उन्होंने कहा कि एक पर्चा और लीक हो गया कांग्रेस अध्यक्ष पद का, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस अध्यक्ष बनने वाले थे परंतु परीक्षा भवन के अंदर ही घमासान मच गया। एक चिर युवा नेता अमेठी में अपना स्थान नहीं बना पाया दूसरी तरफ बुजुर्ग नेता गहलोत अपना स्थान छोड़ना नहीं चाहते। एक स्थान नहीं बना पा रहा दूसरा स्थान नहीं छोड़ना चाह रहा दोनों के बीच जमकर घमासान हो रहा है।
आज राजस्थान की स्थिति यह हो गई है कि कांग्रेस पार्टी में जमकर घमासान चल रहा है भारत के इतिहास में यह पहली बार होगा कि जिस को अध्यक्ष बनाया जा रहा था वो ही बागी हो गया। राहुल जी भारत जोड़ो यात्रा से पहले राजस्थान में अपनी कांग्रेस तो जोड़ लेते।
त्रिवेदी ने आरोप लगाते हुए कहा कि जो शक्तियां आज आतंकवाद के साथ मिलकर कार्य कर रही है उनको राजस्थान सरकार प्रदेश में रैली निकालने की परमिशन देती है। आज से पहले राजस्थान में सांप्रदायिकता का माहौल नहीं था। नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनने से पहले कहते थे कि पाकिस्तान हमें परेशान कर रहा है लेकिन अब पाकिस्तान कहता है कि भारत हमें डरा रहा है।
पाकिस्तान की नेशनल असेंबली में वंहा के मंत्री ने कहा था कि अभिनंदन को वापस कर दो नहीं तो भारत अटैक कर देगा। यह अंतर है कांग्रेस की सरकार के जाने और मोदी सरकार के आने में और मोदी सरकार के आने के बाद यह प्रेरणा मिलती है और मेवाड़ की धरती से जो यह दर्शाती हैं कि हम बहुत उदार हैं, जरूरत पड़ने पर त्याग करने को भी तैयार हैं, जरूरत पड़ने पर घास की रोटी खाने को भी तैयार हैं और जरूरत पड़ने पर दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब देने को भी तैयार हैं।
त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार आने के बाद देश में बड़ा परिवर्तन आया है आज वे लोग कहते हैं कि डर का माहौल नजर आता है वर्ष 2014 से पहले जयपुर सहित पूरे भारत में कई बम धमाके होते थे जहां तहां लिखा होता था छूना मत विस्फोट हो सकता है आज आंतकवाद सिर्फ तीन जिलों में सिमट कर रह गया है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के राज्य में गरीब लोगों को भामाशाह योजना से इलाज हो जाता था जिसका नाम बदल दिया। आज गरीबों को न तो इलाज की सुविधा मिल रही है ना इलाज का पेमेंट हो रहा है जिसके जवाब में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा था कि यूपी एमपी से राजस्थान की स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक हैं लेकिन गहलोत साहब यूपी और एमपी का स्वास्थ्य ठीक है क्योंकि वंहा भाजपा की सरकार है जब से कांग्रेस की सरकार आई राजस्थान की तबीयत खराब कर दी है।