नई दिल्ली। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस से सुगम्य भारत ऐप तथा एक पुस्तिका एक्सेस-द फोटो डायजेस्ट का लोकार्पण करेंगे।
केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय ने सोमवार को यहां बताया कि यह ऐप और पुस्तिका दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग ने तैयार की है। सुगम्य भारत ऐप उपयोग में बहुत ही सरल मोबाइल ऐप है। इसकी पंजीकरण प्रक्रिया में अपना नाम, मोबाइल नम्बर तथा ई-मेल आईडी दर्ज करने हैं। पंजीकृत यूजर सुगम्यता से संबंधित विषयों को उठा सकते हैं। यह 10 क्षेत्रीय भाषाओं- हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल, उड़िया, कन्नड़, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी तथा मलयालम में है।
एक्सेस-द फोटो डाइजेस्ट नामक पुस्तिका में विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के फोटो का संग्रह है। इस पुस्तक का उद्देश्य सुगम्यता की 10 विशेषताओं तथा समझने लायक अच्छे-बुरे व्यवहारों के प्रति संवेदी बनाने का दिशा-निर्देश है। इस पुस्तिका का इलेक्ट्रॉनिक संस्करण ऐप पर तथा विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।