पानीपत। हरियाणा के पानीपत स्थित मित्तल मेगा मॉल में सोमवार संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवती की मॉल से गिरकर मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुतााबिक आज सुबह 25 वर्षीय पल्लवी निवासी हुडा सेक्टर- 12 खरीदारी के लिए मॉल पहुंची थी। लेकिन दुकानें नहीं खुलने के कारण सिक्योरिटी गार्ड ने पल्लवी को मॉल में एंट्री नहीं करने दी।
बाद में उसने दुकानदारों के साथ मॉल में एंट्री की और कुछ देर बाद ही दुकानदारों ने उसे मॉल की दूसरी मंजिल से बेसमेंट के फर्श पर गिरते देखा। जब दुकानदार और सिक्योरिटी गार्ड वहां पहुंचे तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इधर, इस मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर जयवीर ने बताया कि पल्लवी के पिता ने बताया कि वह उनकी इकलौती पुत्री थी और आज सुबह शॉपिंग करने की बात कहकर मित्तल मेगा मॉल गई थी। मॉल की दूसरी मंजिल पर पैर फिसलने के कारण वह नीचे आ गिरी और उसकी मौत हो गई।
पल्लवी, गुरूग्राम में निजी कंपनी में नौकरी करती थी और डेढ साल पहले वह नौकरी छोड़ कर अपने पिता के पास पानीपत आ गई थी। दूसरी ओर, पल्लवी के गिरने की घटना मॉल में लगे सीसीटीवी कैमरों में दर्ज है, लेकिन मित्तल मेगा मॉल प्रशासन सीसीटीवी कैमरों की फुटेज दबाए बैठा है। वहीं मॉल के साइट इंजीनियर भूपेंद्र ने बताया कि तय नियमों के अनुसार मॉल में सुरक्षा के पूरे इंतजाम है।