फरीदकोट । पंजाब में फरीदकोट जिले के शेरसिंह गांव में कल एक किसान ने अपने खेत में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस ने आज यहां बताया कि मृतक की शिनाख्त सुरजीत सिंह के तौर पर की गई है। ढाई एकड़ जमीन का मालिक सुरजीत पर पांच लाख रूपये का कर्ज था। कर्ज उतारने के लिये उसने अपना ट्रैक्टर गिरवी रख दिया। अब वह ट्रैक्टर को छुड़ाने की कोशिश में लगा था जिसके लिये एक लाख रूपये की जरूरत थी। वह इतनी रकम का इंतजाम नहीं कर पा रहा था आैर कर्ज से परेशान होकर उसने रात खेत में जाकर पेड़ से फंदा लगा लिया।
पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। ज्ञातव्य है कि पंजाब सरकार की कर्ज माफी योजना का लाभ अभी गरीब किसानों को दिया जा रहा है। उसके बावजूद किसान आत्महत्यायें जारी