Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ संदेश वाले परिधान पर प्रतिबंध लगाने पर मुकदमा - Sabguru News
होम Breaking ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ संदेश वाले परिधान पर प्रतिबंध लगाने पर मुकदमा

‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ संदेश वाले परिधान पर प्रतिबंध लगाने पर मुकदमा

0
‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ संदेश वाले परिधान पर प्रतिबंध लगाने पर मुकदमा

वाशिंगटन। अमरीका में जॉर्जिया स्कूल डिस्ट्रिक्ट के छात्रों ने ब्लैक लाइव्स मैटर शर्ट पर प्रतिबंध लगाने और श्वेत सहपाठियों को संघीय ध्वज की तस्वीर वाले परिधान पहनने की अनुमति देने के लिए मुकदमा दायर किया है।

जॉर्जिया के एफिंघम काउंटी में अधिकारियों के खिलाफ दायर मुकदमे में कहा गया है कि स्कूल के ड्रेस कोड के तहत स्कूल के अधिकारी सभी को संघीय ध्वज वाले परिधान पहनने की अनुमति देते हैं लेकिन साथ ही ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ या संबंधित विषयगत संदेश वाले सभी परिधान पहनने पर रोक लगाते हैं।

दस्तावेज़ में यह भी कहा गया है कि बेसबॉल लॉकर रूम में लॉकरों पर नफरत फैलाने वाले स्लोगन लिखकर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाने वाले श्वेत छात्रों को अभी तक दंडित नहीं किया गया है। शिकायत में कहा गया है कि अश्वेत छात्रों ने श्वेत शिक्षकों द्वारा उनके साथ कट्टर व्यवहार भी अनुभव किया है।

अदालत में दायर मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि इस मामले में नामजद लोगों ने 14वें संशोधन के समान संरक्षण खंड के अलावा नागरिक अधिकार अधिनियम 1964 का उल्लंघन किया है और उन्हें जाति के आधार पर उत्पीड़न और भेदभाव से मुक्त शैक्षिक वातावरण तक समान पहुंच के अधिकार से वंचित किया है।