Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sukhdev Punse Instructions for making plans for the permanent panel arranged - सुखदेव पांसे ने दिये स्थाई पेजयल व्यवस्था की कार्य-योजना बनाने के निर्देश - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal सुखदेव पांसे ने दिये स्थाई पेजयल व्यवस्था की कार्य-योजना बनाने के निर्देश

सुखदेव पांसे ने दिये स्थाई पेजयल व्यवस्था की कार्य-योजना बनाने के निर्देश

0
सुखदेव पांसे ने दिये स्थाई पेजयल व्यवस्था की कार्य-योजना बनाने के निर्देश
Sukhdev Punse Instructions for making plans for the permanent panel arranged
Sukhdev Punse Instructions for making plans for the permanent panel arranged
Sukhdev Punse Instructions for making plans for the permanent panel arranged

भोपाल । मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री सुखदेव पांसे ने गरमी के मौसम में पेयजल व्यवस्था की राज्य स्तरीय कार्यशाला में निर्देश दिये कि प्रदेश में पेयजल की स्थाई व्यवस्था के लिए विस्तृत कार्य-योजना बनाई जाये।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक उन्होंने कहा कि प्रत्येक विभागीय अधिकारी और कर्मचारी को इस व्यवस्था को सफल बनाने के लिये दिन-रात काम करना होगा। उन्होंने कहा कि गरमी के मौसम में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के कार्य को चुनौती के रूप लेना होगा। यह मानव सेवा का कार्य है।

मंत्री पांसे ने कहा कि जन-प्रतिनिधियों के निर्देशों का अधिकारी पालन करें। उनके द्वारा बताये गये कार्यो को गंभीरता से समय पर पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कहीं से भी पेयजल की समस्या की शिकायत नहीं मिलना चाहिए। शिकायत आने पर संबंधित अधिकारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी। पांसे ने कहा कि अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का निरंतर दौरा करें। प्रदेश की भौगोलिक आवश्यकता अनुसार जन-प्रतिनिधियों से चर्चा करें, कार्य योजनाएँ बनायें और उन्हें पूरा करें।