![सुखाेई 30 विमान क्रैश, पैराशूट के जरिए कूद कर बचे दोनों पायलट सुखाेई 30 विमान क्रैश, पैराशूट के जरिए कूद कर बचे दोनों पायलट](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/06/sukhoi-30.jpg)
![Sukhoi Jet, On Test Flight, Crashes In Maharashtra's Nashik; Pilots Safe](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/06/sukhoi-30.jpg)
मुंबई। भारतीय वायुसेना के एक अंडर प्राडक्शन सुखाेई 30 विमान बुधवार को महाराष्ट्र में नासिक के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में सवार दो पायलट सुरक्षित बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय वायुसेना के परीक्षण पर एक सुखाई एस यू 30 एमकेआई विमान नासिक के निकट एक खेत में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे के तुर।त बाद विमान में आग लग गई। राहत की बात यह रही की विमान में सवार दोनों पायलटों ने पैराशूट के जरिये कूदकर अपनी जान बचाई। विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।
विमान अभी हिन्दुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड की देखरेख में अंडर प्राडक्शन में था। इसलिए अभी भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल नहीं हुआ था।
इस माह के शुरू में भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान भी दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल होने के बाद कम से कम आठ सुखाेई-30 विमान दुर्घटना हो चुके हैं।