नयी दिल्ली । लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने संसद की डिजिटल लाइब्रेरी का शुभारंभ किया है जिस पर संसद के दस्तावेज एक क्लिक पर आम लोगों के लिए उपलब्ध होंगे।
ई-संसद की दिशा में कदम बढ़ाते हुये मंगलवार को श्रीमती महाजन ने “ईपीएआरएलआईबीडॉटएनआईसीडॉटइन” पोर्टल लॉन्च किया। इस पोर्टल पर संसद के कई दस्तावेज उपलब्ध होंगे। लोकसभा में हुई चर्चाएँ और वर्ष 1952 से अब तक की विभिन्न समितियों की रिपोर्टें, बजट भाषण, राष्ट्रपति के अभिभाषण और संसद के पुस्तकालय की किताबें भी डिजिटल रूप में यहाँ मौजूद हैं।
इनके अलावा भारतीय विधान परिषद्, केंद्रीय विधान सभा, राज्यों के परिषद्, संविधान सभा तथा अंतरिम संसद के ऐतिहासिक दस्तावेज तथा चर्चाएँ भी इस प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करायी गयी हैं। यह पोर्टल इस्तेमाल के लिहाज से सरल है और सर्च इंजन की तरह काम करता है।