अजमेर। पंख संस्थान अजमेर व क्लिक एजुकेशन के संयुक्त तत्वावधान में 40 दिवसीय ग्रीष्मकालीन डांस व म्यूजिक एवं डिजिटल लर्निंग कैंप का शनिवार को समापन हुआ।
संस्था प्रबंधक अनुपम गोयल ने बताया कि 40 दिन से चल रहे कैंप में आसपास के क्षेत्र के 50 से अधिक बच्चों ने विभिन्न कोर्सों में भाग लिया। कैम्प में बच्चों को डांस, गिटार, कीबोर्ड व कंप्यूटर कोर्स के अलावा योग, एरोबिक्स, हैंडराइटिंग आदि कोर्स भी करवाए गए।
कैम्प प्रभारी तरुण जांगिड़ ने बताया कि कैंप में बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया तथा उन्हें अपनी प्रतिभा को निखारने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। संस्था के अध्यक्ष अमित गोयल ने कैंप में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। कैम्प में संस्था के सदस्य कपिल बत्रा, अनुज माथुर, कुणाल कटारिया, हिमांशु मिश्रा, सत्यनारायण गोयल, सौरभ भाटी, राजेश सोनी आदि का सहयोग प्राप्त हुआ।