Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
किशनगढ हवाई अड्डे से 26 मार्च से पुनः समर शड्यूल शुरू होने की संभावना - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer किशनगढ हवाई अड्डे से 26 मार्च से पुनः समर शड्यूल शुरू होने की संभावना

किशनगढ हवाई अड्डे से 26 मार्च से पुनः समर शड्यूल शुरू होने की संभावना

0
किशनगढ हवाई अड्डे से 26 मार्च से पुनः समर शड्यूल शुरू होने की संभावना

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ हवाई अड्डे से ग्रीष्मकालीन अवधि के लिए एक बार पुनः हवाई सेवा शुरू होगी। यह हवाई सेवा 26 मार्च से शुरु होने की संभावना है।

हवाई अड्डे के सूत्रों के मुताबिक हवाई अड्डा प्रबंधन 26 मार्च से समर शड्यूल की तैयारी कर रहा है। इसी के अंतर्गत करीब आठ महीने से बंद हैदराबाद की उड़ान शुरू करने की तैयारी की गई है। इसके अलावा इंदौर और सूरत की उड़ानें भी पूरे सप्ताह उपलब्ध हो सकेगी।

यहां स्पष्ट कर दें कि सूरत और इंदौर के लिए स्टाय एयर की हवाई सेवा मिल रही है जबकि हैदराबाद, दिल्ली, मुंबई के लिए स्पाइसजेट सुविधा देता था लेकिन गतवर्ष की 21 अगस्त से यह सेवाएं बंद है।

बताया जा रहा है कि 26 मार्च से समर शड्यूल के तहत स्पाइसजेट सातों दिन सेवाएं देगी। हैदराबाद के प्रति इसलिए रुझान ज्यादा है क्योंकि यहां से हवाई सेवा प्रदाता कंपनी को यात्रीभार अच्छा मिलता है। दरगाह आने वाले यात्रियों के अलावा भी मार्बल मंडी किशनगढ़ आने वाले व्यापारियों को इससे सुविधा मिलेगी।

फिलहाल स्पाइसजेट ने हैदराबाद के लिए विमान संचालन का शड्यूल दिया है और जल्द ही अहमदाबाद के लिए भी हवाई सेवा उपलब्ध हो सकती है। अहमदाबाद हवाई सेवा के लिए इंडिगो एयरलाइंस से भी बात चल रही है।