अजमेर। गड्डी मालियान बालाजी मंदिर में रविवार शाम धर्मप्रेमियों का ज्वार उमड पडा। सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय जागृति मंच के तत्वावधान में मंदिर प्रांगण में संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
सुंदरगांड पाठ के साथ भंजन मंडली ने रामबाबू वशिष्ठ के नेतृत्व में भक्तिभाव से ओतप्रोत भजनों की रसधार से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बुजुर्ग, महिलाएं, बच्चे देवी देवताओं के सुरीले व संगीतमय भजनों पर नाचने के लिए मजबूर हो गए।
मंदिर प्रांगण में मेले सा माहौल नजर आया। कडाके की ठंड के बावजूद बडी संख्या में जनसमूह ने महाआरती व हनुमान चालीसा में शिरकत की तथा बालाजी महाराज के पौष-बडे का भोग लगाया।
सभी भक्तगणों ने पौष-बडे की प्रसादी ग्रहण की। देर रात्रि तक चले धार्मिेक आयोजन के दौरान मंदिर में भक्तगणों व श्रदालुओं का तांता लगा रहा। इस अवसर पर गड्डी मालियान बालाजी मंदिर समिति के अध्यक्ष, पदाधिकारी, सदस्य, पुजारी भी उपस्थित थे।
सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय मंच की अध्यक्ष सुनिता चौहान, राजेन्द्र मौर्य, चेतन सैनी, महेश चौहान, रमेश गढवाल, घमेन्द्र सिह चौहान (इंजीनियर), हेमराज सिसोदिया, महेंद्र चौहान, सतीश सैनी, बालमुकुंद टांक, गणेश टांक, रवि कच्छावा, प्रदीप कुमार कच्छावा, विशाल मौर्य, मामराज सैन, प्रदीप कच्छावा, ममता चौहान, शोभा गढवाल, रामकन्या गहलोत, नीतू गहलोत, माया चौहान, सुशीला चौहान, बबीता टांक, मंजू अजमेरा, नीता पंवार, विजय लक्ष्मी सिसोदिया, मधु चौहान, गायत्री टांक, अनु भाटी, सरिता चौहान, शौभा गढवाल, आशा साखला, ऊर्मिला मारोठिया समेत बडी संख्या में लोग मौजूद रहे।