Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
sundram society MD arrested by aburoad city police
होम Sirohi Aburoad सुंदरम् क्रेडिट मल्टीस्टेट सोसायटी संचालक भी पुलिस गिरफ्त में

सुंदरम् क्रेडिट मल्टीस्टेट सोसायटी संचालक भी पुलिस गिरफ्त में

0
सुंदरम् क्रेडिट मल्टीस्टेट सोसायटी संचालक भी पुलिस गिरफ्त में
Dilip Rawal in police costudy
Dilip Rawal in police costudy
Dilip Rawal in police costudy

सबगुरु न्यूज-सिरोही। जिले में को-आॅपरेटिव सोसायटियों का जाल फैलाकर लोगों की मेहनत की कमाई हजम कर जाने के मामले में एक और सोसायटी के एमडी दिलीप रावल को सिरोही जिले की आबूरोड शहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पिछले महीने ही लोगों के पैसे लेकर लम्बे अर्से से फरार चल रहे खेतेश्वर सोसायटी के संचालक को भी पुलिस ने जोधपुर से गिरफ्तार किया था।
जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही ओमप्रकश ने बताया कि सुन्दरम् क्रेडिट सोसायटी एक मल्टीस्टटे सोसायटी है। इसका मुख्य कार्यालय सिरोही में स्थित है। सोसायटी की सिरोही व राज्य के अन्य जालौर, पाली, व जोधपुर जिलों तथा गुजरात के अम्बाजी , ऊंझा, ईडर, खेङब्रह्मा, अहमदाबाद एवं महाराष्ट्र राज्य में विरार आदि स्थानों पर शाखाएं खोली हुई थी।

सोसायटी संचालनकर्ता ने लोक-लुभावनी व अधिक ब्याज देने की अलग-अलग योजनाएं चलाकर व सोसायटी में रूपये सुरक्षित रखने की गारंटी का लालच देकर लोगों को इस सोसायटी में रूपये जमा करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। सोसायटी द्वारा चलाई जा रही योजनाओं व रूपये सुरक्षित रखने की गारंटी पर विश्वास कर कई लोगों ने इस सोसायटी में निवेश किया।

जिला सिरोही में इस सोसायटी की आबूरोङ शहर , आबूपर्वत, सरूपगंज, पिण्डवाङा, रेवदर, जावल व सिरोही एवं जोधपुर जिले में जालौरी गेट , सदरबाजार, चैपासनी , जिला पाली में सुमेरपुर , तखतगढ , फालना सादङी व जालौर जिला में रामसीन आदि जगहों पर शाखाएं स्थित है।

इस सोसायटी की सभी शाखाओं में लोगों के करीब 13 करोङ रुपये हुए। गत वर्ष सोसायटी संचालकनकर्ता सोसायटी में जमा लोगों के करोङ रुपये का बिना भुगतान किये हुए सोसायटी को बंद कर लोगों के करोड़ों रुपये हङप कर फरार हो गये।

इस पर सोसायटी में निवेशकर्ताओं ने सोसायटी संचालनकर्ता के विरुद्ध धोखाधङी कर करोङ रुपये हड़पने के सम्बंध में जिले के आबूरोङ शहर , आबूपर्वत , सरूपगंज , पिण्डवाङा , सिरोही आदि पुलिस थानों एवं राजस्थान राज्य व गुजरात व महाराष्ट्र में प्रकरण दर्ज कराये गये। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निवेशकर्ताओं ने ज्ञापन देकर धरने भी दिए।
प्रकरण सोसायटी में जमा निवेशकों की राशि के गबन से सम्बंधित होने की गम्भीरता एवं कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए एएसपी पन्नालाल व आबू पर्वत के डीएसपी विजयपाल के निर्देशन में आबूरोड थानाधिकारी मिटठूलाल, उपनिरीक्षक हेमाराम, कांस्टेबल ओमप्रकाश, साईबर सैल सिरोही के भवानी सिंह, कांस्टेबल जगदीश का दल गठित किया गया। तकनीकी सहायता व मुखबिरों की सूचना के आधार पर आरोपियों को ट्रेस किया गया।

इसके बाद इनकी दस्त्यिाबी के लिए एएसआई सीताराम डांगी कांस्टेबल ओमप्रकाश व प्रकाश का दल गठित करके मुम्बई भेजा गया। टीम ने वहां पर तकनीकी सहायता के आधार पर कैम्प करके इनकी तलाशी शुरू की। इस दौरान सुन्दरम् क्रेडिट सोसायटी के एम.डी. सिरोही के पीडब्ल्यूडी निवासी 38 वर्षीय दिलीप रावल पुत्र मोहनलाल रावल को दस्तयाब करके आबूरोड थाने लेकर आई। गबन के प्रकरण में पूछताछ के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आबूरोड पुलिस ने इससे पहले भारती क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी के संाचलक को भी गिरफ्तार किया था।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो