नई दिल्ली। भारतीय फुटबाल कप्तान सुनील छेत्री ने एशियाई फुटबॉल परिसंघ (एएफसी) के भारतीय फुटबाल को आगे ले जाने के लिये तैयार किये गये रोडमैप का स्वागत करते हुये बुधवार को यहां कहा कि देश में एक ही बड़ी फुटबाल लीग होनी चाहिये।
एएफसी ने हाल में कुआलालम्पुर में अपनी बैठक में इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को 2019-2020 सत्र से भारत की शीर्ष फुटबॉल लीग बनाने का प्रस्ताव दिया था। इस बैठक में आईएसएल, आई-लीग, अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) और आईएमजी-रिलायंस के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। एएफसी की कार्यकारी समिति ने भारतीय फुटबॉल के लिए बनाये गए रोडमैप को अपनी मंजूरी दे दी है।
छेत्री ने यहां हर्बालाइफ न्यूट्रिशन के फिट फैमिलीज़ फेस्ट के तीसरे संस्करण की घोषणा के मौके पर संवाददाताओं से कहा,“ एएफसी का रोडमैप भारतीय फुटबाल के लिये एक अच्छी पहल है और मैं इस बात से पूरी तरह सहमत हूं कि देश में एक ही बड़ी फुटबाल लीग होनी चाहिये।”
भारतीय कप्तान ने कहा, “ इस रोडमैप में एक नहीं कई बिंदु शामिल हैं और इसके साथ कई अंशधारक जुड़े हैं। इस रोडमैप में एफसी, एआईएफएफ, आईएसएल और आईलीग की मिली जुली भूमिका है। इस रोडमैप को लेकर एआईएफएफ की कार्यकारी समिति जाे भी फैसला लेगी उसका सभी को पालन करना होगा।”
एएफसी की कार्यकारी समिति इस रोडमैप को अपनी मंजूरी दे चुकी है जबकि इसे एआईएफएफ की कार्यकारी समिति में पेश किया जाना है। एएफसी ने अपने रोडमैप में भारतीय फ़ुटबाल को आगे ले जाने की दिशा में कदम उठाया है और एएफसी का कहना है कि हर किसी को मिलकर काम करना होगा और भारतीय क्लब फुटबॉल के विकास के लिए सही फैसले लेने होंगे।