नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेट कप्तान सुनील गावस्कर अपने मित्र एवं पाकिस्तान के भावी प्रधानमंत्री इमरान खान के शपथग्रहण समारोह में शामिल होने इस्लामाबाद नहीं जाएंगे।
गावस्कर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि मेरी इमरान से बात हुई है और वह पूछ रहे थे कि क्या मैं आ पाऊंगा। मैंने कहा कि दुर्भाग्य से मेरी कंमेटरी की प्रतिबद्धताओं के कारण, मैं आने में असमर्थ हूं लेकिन मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।
उन्होंने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि उनसे जल्द ही मुलाकात का मौका मिलेगा। उन्होंने खान के साथ अपनी दोस्ती को याद करते हुए कहा कि मैं उन्हें बहुत वर्षों से जानता हूं और क्रिकेट जगत के लिए यह एक बहुमूल्य क्षण है कि एक खिलाड़ी अपने देश का प्रधानमंत्री बनने जा रहा है।
पाकिस्तान तहरीके इंसाफ ने घोषणा की है कि इमरान खान के नेतृत्व वाला नया मंत्रिमंडल 18 अगस्त को कार्यभार ग्रहण करेगा।