Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Sunil Kuzur become Chhattisgarh's Chief Secretary - सुनील कुजूर ने संभाला छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव का दायित्व - Sabguru News
होम Chhattisgarh सुनील कुजूर ने संभाला छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव का दायित्व

सुनील कुजूर ने संभाला छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव का दायित्व

0
सुनील कुजूर ने संभाला छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव का दायित्व
Sunil Kuzur become Chhattisgarh's Chief Secretary
Sunil Kuzur become Chhattisgarh's Chief Secretary
Sunil Kuzur become Chhattisgarh’s Chief Secretary

रायपुर । भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1986 बैच के अधिकारी सुनील कुमार कुजूर ने आज छत्तीसगढ़ के मुख्य सचिव का दायित्व संभाल लिया।

कुजूर को कल रात अजय सिंह के स्थान पर मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था।श्री कुजूर ने मंत्रालय में आज दायित्व संभाल लिया।अभी तक श्री कुजूर अपर मुख्य सचिव के पद पर रहते कृषि उत्पादन आयुक्त,वाणिज्य एवं उद्योग विभाग का दायित्व संभाल रहे थे।वरिष्ठता क्रम के इतर मुख्य सचिव बनाए गए कुजूर आदिवासी वर्ग से आते है और उनकी छवि एक सुलझे हुए अधिकारी की रही है।वह तमाम अहम पदों पर रह चुके है।

मुख्य सचिव के पद से हटाए गए भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1986 बैच के अधिकारी अजय सिंह को राजस्व मंडल बिलासपुर का अध्यक्ष बनाया गया है।राजस्व मंडल के अध्यक्ष रहे के.डी.पी.राव को कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव कृषि एवं प्रौद्योगिकी के पद पर पदस्थ किया गया है,जबकि अपर मुख्य सचिव वित्त अभिताभ जैन को वाणिज्य एवं उद्योग तथा सार्वजनिक उपक्रम का अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है।

राज्य शासन द्वारा कल रात ही जारी एक अन्य आदेश में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सीआईडी अरूणदेव गौतम को सचिव गृह,जेल एवं परिवहन विभाग,दुर्ग रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जी.पी.सिंह को एवं रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक दिपांशु काबरा को पुलिस मुख्यालय में तथा एस.आर.पी.कल्लूरी को पुलिस महानिरीक्षक ई.ओ.डब्ल्यू एवं ए.सी.बी रायपुर के पद पर पदस्थ किया गया है।