Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
बहरीन में पहली बार प्रस्तुति देंगी सनी लियोन - Sabguru News
होम Entertainment Bollywood बहरीन में पहली बार प्रस्तुति देंगी सनी लियोन

बहरीन में पहली बार प्रस्तुति देंगी सनी लियोन

0
बहरीन में पहली बार प्रस्तुति देंगी सनी लियोन
Sunny Leone to perform in Bahrain for first time
Sunny Leone to perform in Bahrain for first time
Sunny Leone to perform in Bahrain for first time

मुंबई। अभिनेत्री सनी लियोन ने घोषणा की है कि वह अप्रैल में पहली बार बहरीन में प्रस्तुति देंगी। सनी ने शानिवार को ट्वीट किया कि मेरे पास एक रोमांचक खबर है। मैं पहली बार, ऑरा आर्ट्स सेंटर की वर्षगांठ के लिए 27 अप्रैल को बहरीन में प्रस्तुति देने जा रही हूं।

उन्होंने कहा कि यह शो दादू ओशमा द्वारा संचालित है और मनोज मायेनौर द्वारा निर्देशित है। बहरीन के इंडियन स्कूल ग्राउंड में आपसे मुलाकात की उम्मीद है।

इससे पहले दिसंबर में, सनी को बेंगलुरु में अपने नए साल की पार्टी मजबूरन रद्द करनी पड़ी थी, क्योंकि आयोजकों को इसके लिए पुलिस से अनुमति नहीं मिली थी। सनी को इससे पहले वर्ष 2017 की फिल्म ‘तेरा इंतजार’ में अरबाज खान के साथ देखा गया था।