भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने वाली कोचिंग संस्था ‘सुपर 30’ के संस्थापक और गणित के विख्यात शिक्षक आनंद कुमार को अमेरिका में टीचिंग से जुड़े एक प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें जरूरतमंद विद्यार्थियों को शिक्षा मुहैया कराने में दिए गए उनके योगदान के लिए दिया गया।
आनंद कुमार को ‘फाउंडेशन फॉर एक्सीलेंस’ संगठन ने ‘द एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 2019’ पुरस्कार से नवाजा। इस संगठन के 25 साल पूरे होने के मौके पर कैलिफोर्निया के सैन जोस में आयोजित एक समारोह आयोजित किया गया। इसी दौरान आनंद कुमार को इस पुरस्कार से नवाजा गया।
इस कार्यक्रम में अपने भाषण में आनंद ने कहा, ‘‘लोगों तक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की पहुंच होने से विश्व में बड़ा बदलाव आएगा क्योंकि इससे गरीबी, बेरोजगारी, जनसंख्या विस्फोट, पर्यावरण क्षरण सहित कई अन्य समस्याओं को सुलझाने में मदद मिलेगी।” बता दें, आनंद कुमार का स्वागत कई दिग्गज हस्तियों ने तालियां बजाकर किया।