अजमेर। अजमेर शहर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में फल, सब्जियां, दूध, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक किराना सामग्री का सुचारू वितरण कराने के लिए जिला प्रशासन ने थानावार प्रवर्तन निरीक्षकों को तैनात किया है। यह अधिकारी संबंधित थानाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अपने-अपने क्षेत्रों में चल किराना दुकानों के माध्यम से उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति करवाएंगे।
कलक्टर विश्वमोहन शर्मा ने बताया कि पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र के लिए प्रवर्तन निरीक्षक केके बायला (9636304628) को लगाया गया है। वे पुरानी मण्डी, नया बाजार, खजाना गली, घी मण्डी, पट्टी कटला, श्री टॉकीज, खारीकुई एवं मूदंडी मौहल्ला क्षेत्र में फल, सब्जियां, दूध, खाद्य सामग्री एवं अन्य आवश्यक किराना सामग्री का वितरण चल किराना दुकानों के माध्यम से करवाएंगे।
पुलिस थाना दरगाह क्षेत्र के लिए प्रवर्तन निरीक्षक राहुल भांवरिया (9887235665) को लगाया गया है। वे कड़क्का चौक, दक्षिण बाडा के सामने, ममैयों का चौक, सूरतराम का चौक, धोबी मौहल्ला, ट्रांसफार्मर के पास, ढाई दिन का झोपडा, हुसैनी चौक, अंदरकोट, झरनेश्वर मंदिर की सीढिया, लंगर खाना गली, चौधर मौहल्ला, नला बाजार, घसेटी तिराहा, पन्नीग्राम चौक, खादिम मौहल्ला व पीर रोड क्षेत्र में आपूर्ति करवाएंगे।
इसी तरह पुलिस थाना क्लॉक टावर क्षेत्र के लिए प्रवर्तन निरीक्षण भागचन्द गुर्जर (9828356427) को लगाया गया है। वे मोती स्टोर, कवंडसपुरा, प्लाजा सिनेमा, ठठेरा चौक, ट्राम्बे स्टेशन, असरार टेलर के सामने, शीशाखान, पीर रोड, गंगा माई मंदिर पहाडगंज, डिग्गी तालाब के पीछे, शनि मंदिर चौक, मयाणी अस्पताल, रावण की बगीची गैस ऎजेन्सी के सामने, झूलेलाल चौक, आशागंज, सब्जी मण्डी तिराहा, ईदगाह, नवज्योति प्रेस के पास व पदमा डेयरी क्षेत्र में उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति करवाएंगे।
इसी तरह पुलिस थाना गंज के लिए प्रवर्तन निरीक्षक आयुष वशिष्ठ (9530455202) को लगाया गया है। वे लौंगिया सरकारी पार्किंग, धाननाडी देहली गेट, सिंधी महादेव मंदिर, कमला बावडी रोड, मलिक हॉस्पीटल के पास तिराहा, मेवाडा कार पार्किंग शोभराज होटल के सामने, गंज तिराहा, नागफणी तिराहा, ताराशाह नगर नई सडक आदि क्षेत्र में उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति करवाएंगे।
इन चल दुकानों के माध्यम से होगी सप्लाई
पुलिस थाना क्लॉक टावर क्षेत्र के मोती स्टोर कवन्डसपुरा क्षेत्र में अपना बाजार (7023241196), प्लाजा सिनेमा चौराहा क्षेत्र में अपना बाजार (9829599977), ठठेरा चौक क्षेत्र में अपना बाजार (9414415428), ट्राम्बे स्टेशन क्षेत्र में मनीष स्टोर (9079871494), असरार टेलर के सामने शीशाखान पीर रोड क्षेत्र में मनीष स्टोर (9079871494), गंगामाई मन्दिर पहाडगंज क्षेत्र में राजकुमार मोर्य (9929533354), डिग्गी तालाब के पीछे शनि मन्दिर चौक क्षेत्र में अपना बाजार (9414415428), मयाणी अस्पताल क्षेत्र में ज्ञानेेन्द्र कश्यप (9251199742), रावण की बगीची गैस ऎजेन्सी के सामने क्षेत्र में ललित सरीन (8233101242), झूलेलाल चौक आशागंज क्षेत्र में ज्ञानेेन्द्र कश्यप (9251199742), सब्जी मण्डी तिराया ईदगाह क्षेत्र में अपना बाजार (9783668997), नवज्योति प्रेस के पास सुरेश शर्मा (7737750367), पदमा डेयरी क्षेत्र में सुरेश शर्मा (7737750367) चल दुकान के माध्यम से खाद्य सामग्री आपूर्ति करेंगे।
इसी प्रकार पुलिस थाना दरगाह क्षेत्र के कडक्का चौक दक्षिणी बाडा के सामने अकबर अली (9828261211), ममैयो का चौक क्षेत्र में असिफ अली (7597054386), सूरतराम का चौक, सलावट मौहल्ला क्षेत्र में रफीक कादरी (7014620720), धोबी मोहल्ला ट्रांसफार्मर के पास अकबर हुसैन (9610200510), ढाई दिन का झोपडा क्षेत्र में फरहत सदीक (9799903899) एवं अपना बाजार (8619743829), हुसैनी चौक, अंदरकोट क्षेत्र में सादिेक खान एवं अपना बाजार (8619581914), झरनेश्वर मंदिर की सिढ़िया, अंदरकोट क्षेत्र में सच्चे भाई (9588858815), लंगरखाना गली, गेट नं 3 के पास एवं चौधर मोहल्ला, नला बाजार क्षेत्र में अकबर अली (9828261211), घसेटी तिराहा क्षेत्र में मोईन खान (9214841132), पन्नीग्राम चौक क्षेत्र में मोईन खान (9214841132) एवं पोखरराम जाखड (9413695302), छोटा चौक खादिम मोहल्ला क्षेत्र में नईम खान (9928943314) तथा पीर रोड़ क्षेत्र में काजी अनवर (9460690109) चल दुकान के माध्यम से खाद्य सामग्री आपूर्ति करेंगे।
इसी प्रकार पुलिस थाना गंज क्षेत्र में लौगिया सरकारी पार्किग क्षेत्र में अपना बाजार (9783668997), धानमण्डी देहलीगेट क्षेत्र में अपना बाजार (9680461609), सिन्धी महादेव मन्दिर गंज थाने के दाई और के क्षेत्र में अपना बाजार (9680461609), कमला बावडी रोड मलिक हास्पिटल तिराहा क्षेत्र में जयकिशन (9829839696) एवं अपना बाजार (9680461609), मेवाडा कार पार्किंग, शोभराज होटल के सामने क्षेत्र में अपना बाजार (9772610568), गंज तिराहा क्षेत्र में अनिल कुमार (9828133112), नागफणी तिराहा क्षेत्र में प्रशान्त विजय (9782121657) एवं अपना बाजार (9772610568) तथा ताराशाह नगर नई सडक क्षेत्र में अपना बाजार (8619743829) चल दुकान के माध्यम से खाद्य सामग्री आपूर्ति करेंगे।
इसी प्रकार पुलिस थाना कोतवाली क्षेत्र में पुरानी मण्डी क्षेत्र में अपना बाजार (9461629530), नया बाजार क्षेत्र में पंकज तौलानी (8949984421), खजाना गली घी मण्डी क्षेत्र में अपना बाजार (7023241196), पटटी कटला क्षेत्र में अपना बाजार (9829599977), श्री टॉकिज क्षेत्र में अपना बाजार (9461629530), खारीकुई क्षेत्र में अनिल कुमार (9828133112) तथा मुन्दडी मौहल्ला क्षेत्र में अपना बाजार (9461629530) चल दुकान के माध्यम से खाद्य सामग्री आपूर्ति करेंगे।
यह भी पढें
लॉकडाउन उल्लंघन : दोस्त की बर्थडे पार्टी में अजमेर से पहुंचा जयपुर, फिर लौटा
अजमेर में नए कोरोना पोजिटिव आने के बाद 500 और पुलिस जवान तैनात
सबगुरु न्यूज पर अजमेर की खबरों के लिए यहां क्लीक करें
प्रतिदिन 5000 से ज्यादा टेस्टिंग करने की क्षमता विकसित : रघु शर्मा