श्रीगंगानगर/जयपुर। राजस्थान के सीमांत श्रीगंगानगर में सुप्रीम एयरलाइन्स का विमान मंगलवार को उतरते समय रन-वे पर फिसलकर दीवार से टकरा गया। हालांकि पायलट सहित विमान में सवार नौ लोग सुरक्षित बच गए।
एयरलाइंस के स्टेशन मैनेजर भागवत शर्मा के अनुसार विमान अनियंत्रित होकर रन-वे पर फिसल गया और वह दीवार से टकराकर उस पर अटक गया। इससे बड़ा हादसा होने से टल गया। उन्होंने बताया कि विमान में दो पायलट एवं सात यात्री सवार थे जो सुरक्षित बच गए।
बताया जा रहा है कि रन-वे पर पक्षियों के बैठे रहने से विमान अनियंत्रित होकर रन-वे से फिसला और दीवार से जा टकराया। इससे विमान के आगे का हिस्सा एवं पंखुड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलने पर दमकल गाड़ी एवं पुलिस मौके पर पहुंची।
उल्लेखनीय है कि गत दस जुलाई को इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेज के तहत जयपुर से श्रीगंगानगर के बीच विमान सेवा शुरु की गई थी।