नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कोविड-19 महामारी के परिप्रेक्ष्य में केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी सेंट्रल विस्टा परियोजना के निर्माण कार्यों पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर सुनवाई के लिए बुधवार को सहमति जताई।
याचिकाकर्ता अन्या मल्होत्रा और सोहैल हाशमी ने अपनी याचिका में कोविड-19 के लगातार बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर परियोजना के निर्माण कार्य को गंभीर खतरा बताते हुए कहा कि इसमें लगे श्रमिकों के प्रतिदिन कोरोना संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं।
करीब 20 हजार करोड़ रुपए की लागत वाली इस परियोजना के निर्माण कार्य को केंद्र सरकार की ओर से ‘आवश्यक सेवा’ की श्रेणी में लाए जाने विपक्षी दलों ने भी काफी आक्रोश व्यक्त किया है। विपक्षी दलों समेत विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कोरोना महामारी के बीच परियोजना पर लगातार काम को लेकर सरकार की तीखी आलोचना भी की है।