नई दिल्ली। सुप्रीमकोर्ट ने इंडियन प्रीमियर लीग के पूर्व अध्यक्ष ललित मोदी और उनकी मां बीना मोदी के बीच जारी पारिवारिक विवाद के निपटारे के लिए गुरुवार को सर्वोच्च अदालत के सेवानिवृत्त दो न्यायाधीशों को मध्यस्थ नियुक्त किया।
मुख्य न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने शीर्ष अदालत के सेवानिवृत्त न्यायाधीशों न्यायमूर्ति विक्रमजीत सेन और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ को मध्यस्थ नियुक्त किया।
पीठ ने वरिष्ठ अधिवक्ता मुकुल रोहतगी और हरीश साल्वे के अनुरोध पर मध्यस्थ के रूप में दो पूर्व न्यायाधीशों के नाम सुझाए। पीठ ने दोनों पक्षों के वकीलों की सहमति के बाद मध्यस्थ नियुक्त किए।
शीर्ष अदालत ने लंदन हुई एक फैमिली ट्रस्ट डीड विवाद के मामले में मध्यस्थता की कार्यवाही तीन महीने में पूरी करने की कोशिश करने का अनुरोध किया है। फैमिली ट्रस्ट डीड लंदन में की गई थी। यह डीड मैनेजिंग ट्रस्टी के तौर पर केके मोदी तथा बतौर ट्रस्टी बीना, ललित, चारू और समीर के बीच निष्पादित हुई थी।